उतारकाशी
दीपावली के शुभ अवसर पर नगर पालिका परिषद बाड़ाहाट उत्तरकाशी की ओर से हार्दिक शुभकामनाए एवं बधाई नगर क्षेत्र के समस्त आम नागरिकों से अपील है कि :-

1-कृपया कूड़े को यत्र-तत्र, सार्वजनिक नाली/नाला / सड़क एंव खुले स्थानों पर न फेंकें। नगर पालिका बाडाहाट के अन्तर्गत में सिंगल यूज प्लास्टिक (Single use plastic) / धर्माकॉल, स्टायरोफोम बस्तुओं के
2 विनिर्माण, यथा-प्लासिक कैरी बैग, कप प्लेट, गिलास, दोने, पत्तल आदि के आयात, भण्डारण, वितरण, ब्रिकी व उपयोग पूर्णतः प्रतिबन्धित है। किसी भी दशा में प्रतिबन्धित सामग्री का प्रयोग न करें। प्रतिबन्धित सामग्री के प्रचलन करने पर लेने वाले व देने वाले दोनो पर आर्थिक दण्ड के साथ में विधिक कार्यवाही का भी प्राविधान है।
3-पतित पावनी माँ गंगा नदी के किनारे तटों को स्वच्छ एवं साफ रखने में पालिका का सहयोग करें और गंगा
नदी को प्रदूषित न करें। गंगा स्नान आदि में साबुन, सैंपू का प्रयोग न करें। कृपया खुले स्थानों पर शौच/पेशाब न करें शौचालय / मूत्रालय का प्रयोग करें।
सार्वजनिक सम्पतियों को नुकसान न पहुँचाये यह आपकी सुविधा के लिए है। स्ट्रीट लाईट / एल०ई०डी० लाईट की सुरक्षा में नगर पालिका का सहयोग करें।
अपने घरों / प्रतिष्ठानों के कूडे (जैविक/अजैविक) अलग-अलग रखकर डोर-टू-डोर सेवा में लगे दो बिन वाले कूड़ा वाहनों को ही दें।

गीले कूडे (जैविक कूड़े) के निस्तारण हेतु अपने घरों में कम्पोस्ट पिट बनाकर जैविक खाद तैयार कर पर्यावरण संरक्षण में अपना सहयोग प्रदान करें।
6-अपने सभी टैक्सों व शुल्कों यथा-भवनकर, किराया, व्यवसाय शुल्क, यूजर चार्जेज आदि का समय से भुगतान करें।
अपने घरों के पालतू जानवरों/ पशुओं को नगर में खुला न छोडे।
10-नगर को स्वच्छ, सुन्दर एवं सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त बनाये जाने में पालिका को अपना सहयोग प्रदान करें।
11-भारत सरकार की अखिल भारतीय स्वच्छता प्रतियोगिता स्वच्छ सर्वेक्षण में भारत सरकार से पूछे गये प्रश्नों का सही उत्तर देकर अपने शहर बाड़ाहाट (उत्तरकाशी) को न0-01 की रेंकिग दिलवाये।
12- अपने घरों के सैप्टिक टैंकों को हर 3 वर्ष में खाली करवायें।
13-आप अपने सुझाव टोल फ्री नम्बर 180018004160/01374-223222/945677144 के साथ e-mail ID :
nagarpalikauki@gmail.com पर भी दे सकतें हैं।
भूपेन्द्र सिंह चौहान
अध्यक्ष
नगर पालिका परिषद
बाड़ाहाट, उत्तरकाशी
एवं समस्त वार्ड सभासद

