उत्तरकाशी
रिपोर्ट महावीर सिंह राणा
उत्तरकाशी भटवाडी ब्लॉक के नाल्ड कठूड क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य श्रीमती ज्योति राणा भारी प्रचंड जीत के साथ सदस्यता शपथ लेने के साथ अब धन्यवाद कार्यक्रम के तहत क्षेत्र के जनमानस जनता से संवाद करने गांव गांव जा रही है
उन्होंने कहा है कि जिस तरह जनता ने मुझ पर विश्वास करके मुझे पूर्ण बहुमत से एक जिम्मेदारी सौंपी है तो मैं उस पर खरी उतरूंगी और अपने क्षेत्र के हर गांव गली मोहल्ले गरीबों तबके के लोगों की सेवा करूंगी
निरन्तर गांव- गांव में जनसम्पर्क कर जनता के बीच पहुँच रही है। ज्योति राणा क्षेत्र में उनका भव्य स्वागत हुआ। ज्योति राणा ने जनता के बीच पहुँचकर सभी ग्रामवासियों का आभार व्यक्त किया और कहा – यह जीत केवल मेरी नहीं, बल्कि आप सभी की मेहनत और विश्वास की जीत है। मैं सदैव आपकी सेवा में उपस्थित रहूँगी।
गाँव-गाँव धन्यवाद एवं आभार कार्यक्रम के तैहत उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएँ सुनीं और समाधान का आश्वासन दिया। इस दौरान लोगों ने भावुक होकर कहा कि अक्सर नेता जीतने के बाद जनता के बीच दिखाई नहीं देते, केवल चुनाव के समय ही नज़र आते हैं। लेकिन ज्योति राणा लगातार जनता के बीच शिरकत कर रही हैं
गाँव के बुजुर्गों, माताओं ने उन्हें आशीर्वाद दिया, युवाओं ने अपनी आकांक्षाएँ साझा कीं और महिलाओं ने विकास के मुद्दों को सामने रखा। जनता में यह संदेश गया कि ज्योति राणा केवल नाम की जनप्रतिनिधि नहीं, बल्कि सेवा और विकास की सच्ची भावना से जनता के बीच काम कर रही हैं।
वही ज्योति राणा अपने गांव सिला में पहुंची तो वहां पर ग्रामीण
एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य सिल्ला श्रीमती पार्वती देवी का ग्राम पंचायत परिवार की ओर से हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।

ग्राम पंचायत सिल्ला की प्रधान श्रीमती सुमित्रा रावत जी द्वारा सोल डालकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर अतिथियों का सम्मान किया गया।सथ ही, ग्राम पंचायत सिल्ला के उप-प्रधान, वार्ड सदस्य एवं समस्त पदाधिकारियों को भी नवनिर्वाचित होने पर बधाई एवं शुभकामनाएँ दी गईं।सभी जिम्मेदार पदाधिकारियों को ग्राम विकास कार्यों हेतु शुभकामनाएँ एवं मंगलकामनाएँ प्रेषित की गईं।इस अवसर पर श्री राजेन्द्र राणा जी ,क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधि सारी श्री सचेन्द्र पवार , श्री सुदेश रावत जी पूर्व प्रधान भेलाटिपरी , अनुज चौहान एवं ग्राम साभा सिल्ला की मातृशक्ति, युवा एवं वरिष्ठजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे

