उत्तरकाशी
रिपोर्ट -महावीर सिंह राणा
सीमांत जनपद उत्तरकाशी इस समय प्राकृतिक आपदा से जूझ रहा है जगह-जगह सड़कें बन्द है ओर उन्हें खोलने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है पर इस आपदा के समय उत्तरकाशी के लोगों के लिए संजीवनी बनी हुई है

उत्तरकाशी लम्बगांव की सड़क इसी सड़क के सहारे उत्तरकाशी से देहरादून सहित अन्य जनपदों के लिए जाने वाले लोग सफर कर रहे हैं साथ ही गम्भीर रोगो से ग्रस्तित रोगियों को भी इसी मार्ग से देहरादून के अस्पतालों में पहुंचाया जा रहा है आमतौर पर इस सड़क का उपयोग जनपद उत्तरकाशी के अलावा टिहरी जनपद के प्रतापनगर क्षेत्र के लोग करते हैं साथ ही चारधाम यात्रा के समय केदारनाथ जाने वाले यात्री भी इस रोड से होकर जाते हैं पर आज तक इस रोड पर रोडवेज का संचालन नहीं हो पाया है
वहीं आज भाजपा के जिला अध्यक्ष नागेंद्र सिंह चौहान ने सरकार से मांग की है कि इस रोड पर रोडवेज बस का संचालन किया जाए ताकि स्थानीय लोगों के साथ चारधाम यात्रा पर आने वाले लोग भी इसका लाभ ले सकें और भविष्य में आने वाली आपदाओं के समय इस रोड पर आवाजाही बनी रहे

