उत्तरकाशी
भटवाड़ी/ बीती देर रात्रि भटवाड़ी चडेथी के बीच गंगोत्री नेशनल हाईवे भू-धंसाव के कारण एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया जिससे पैदल चलना भी कठिन हो गया ठा रात्रि मे प्रसव पीड़ा महिला वह अन्य लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू करने में वन दरोगा भटवाड़ी नरेन्द्र सिंह, के नेतृत्व में BRO व अन्य कर्मचारियों ने दूरस्थ क्षेत्रों से आने जाने वाले ग्रामीणों को सुरक्षित रात के अंधेरे में टॉर्च के सहारे लोगों को सुरक्षित आर पार कराया जो की एक सराहनीय काम है
सुरक्षित पहुंचाने वाले लोगों ने बताया कि बन दरोगा नरेंद्र सिंह ने बहुत ही सराहनीय कार्य किया है और रात को हम लोगों की बहुत बड़ी हेल्प की है
भटवाड़ी वन विभाग की टीम ने रात्रि में गर्वती महिला व अन्य लोगों को सुरक्षित डेंजर जोन से पार कराया


