चमोली
चमोली जिले की थारली में कल देर रात्रि को बादल फटने से चौपड़ों,बागड़ीगाड़ के आस पास वाले गांवों मैं भारी मात्रा में हुआ नुकसान
बादल फटने से दो व्यक्ति आए मालवे की चपेट में प्रशासन के द्वारा देर रात्रि को ही एसडीआरएफ और डीआरएफ के टीमें में मौके पर ही रवाना कर दी गई थी
हालांकि सड़क मार्ग जगह पर बंद होने के चलते एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों को पहुंचने में काफी दिक्कतें हो रही है हालांकि मौके पर प्रशासन की टीम में राहत बचाव कार्यों में जुटी हुई है
थराली में भारी बारिश ने मचाई तबाही

देर शाम से हो रही मूसलाधार बारिश से जहाँ जन जीवन अस्त व्यस्त है वहीं थराली के तहसील मुख्यालय राड़ीबगड़ और चेपडो में बारिश ने मचाया कहर टुनरी गधेरे में बादल फटने से चेपडो समेत राड़ीबगड़ में कई गाड़िया मलबे में दबी,घरों तक घुसा मलबा

सगवाड़ा गांव में एक व्यक्ति के लापता होने की सूचनाअभी भी लगातार हो रही मूसलाधार बारिश लोग निकले घरों से बाहर ,पिंडर नदी और प्राणमती नदी उफान पर

