उत्तरकाशी
रिपोर्ट -महावीर सिंह राणा
त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव पर उत्तराखंड सरकार को आज बड़ी राहत मिली है पर खबर उत्तरकाशी से है जहां मुखवा के ग्रामीणों ने जांगला से मुखवा तक सडक का निर्माण न होने के आने वाले पंचायत चुनाव में वोटिंग न करने का फैसला लिया है आपको बता दें कि मां गंगा के शीतकालीन प्रवास मुखवा से जांगला तक लगाभग 6 किलोमीटर सड़क की मांग ग्रामीण कही सालों से करते आये है पर कही बार सर्वे होने के बाद भी आज तक इस सड़क का निर्माण नहीं हो पाया है जिसके कारण गंगोत्री धाम के कपाट खुलने एवं बन्द होते समय मां गंगा की उत्सव डोली को यहां से पैदल ले जाना पड़ता है जिसमें काफी समय लगता है साथ ही अगर इस सड़क का निर्माण हो जाता है तो गंगोत्री धाम जाने वाले श्रद्धालु मुखवा से जांगला होते हुए गंगोत्री धाम पहुंचेंगे ग्रामीणों ने आज गांव में खुली बैठक कर जिला अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर चुनाव बहिष्कार का ऐलान किया है वहीं विधायक गंगोत्री सुरेश चौहान का कहना है कि यह सड़क उनकी प्राथमिकता में है ओर इसके लिए वह लगातार प्रयास कर रहे हैं
ज्ञापन देने में
धर्मानन्द सेमवाल अध्यक्ष गंगोत्री मन्दिर समीती
दीपक सेमवाल,अनिल नौटियाल आदि मौजूद रहे