UK10CA 0592 ट्रक दुर्घटनाग्रस्त ड्राइवर की मौके पर मौत तीन लोग घायल

उत्तरकाशी
आपदा प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार बंनचौरा की तरफ से धरासु की ओर आते हुए एक ट्रक UK10CA 0592 अनियंत्रित होकर ग्राम मोरगी के पास धरासु- बंचौरा रोड से लगभग 30 फ़ीट नीचे ग्राम मोरगी रोड पर गिर गया है।जिसमे ड्राइवर सहित कुल 04 लोग बैठे थे। सूचना मिलते ही राजस्व टीम, पुलिस , एसडीआरएफ टीम घटनास्थल पर पहुंची। 108 के माध्यम से घायलों को तुरंत सीएचसी चिन्यालीसौड़ पहुंचाया गया जहां उनका उपचार चल रहा है
चालक संजय थापा की मौक़े पर मृत्यु हो गयी है शेष तीनो व्यक्ति(चंदन महतो,वीर महतो , प्रकाश चौहान)घायल है जिन्हे एम्बुलेंस 108 के माध्यम से सीएचसी चिन्यालीसौड़ लाया गया।चालक संजय थापा के शव को भी सीएचसी चिन्यालीसौड़ ले जाया जा रहा है। अस्पताल जाकर अग्रिम कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

ये भी पढ़ें:  भटवाड़ी ब्लॉक प्रमुख विनीता रावत ने अपर सचिव से की हेली सेवा पुनः शुरू करने की मांग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *