उत्तरकाशी सचिन कुमार, मोहन रावत ने जिले का नाम गौरवान्वित किया फतह की माउंट एवेरेस्ट की चोटी पूर्व विधायक, विजयपाल सजवाण ने दी शुभकामनाएं

उत्तरकाशी
उत्तरकाशी दो होनहार युवाओं ने विश्व की सर्वोच्च चोटी माउंट एवेरेस्ट पर सफल चढ़ाई कर जनपद का नाम गौरवान्वित किया है। गंगोत्री क्षेत्र के पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर दोनों युवाओं को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
एवेरेस्ट फतह करने वालों में पहला नाम है दड़माली पुजारगांव निवासी 16 वर्षीय सचिन कुमार का, जो राजकीय कीर्ति इंटर कॉलेज का छात्र और एन.सी.सी. कैडेट है। वाही मोहन रावत जो अगोड़ा के निवासी हैं और वर्तमान में टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन में वरिष्ठ प्रशिक्षक के पद पर कार्यरत हैं। इन दोनो के परिश्रम, साहस और संकल्प के बल पर माउंट एवेरेस्ट की ऊंचाइयों को छूकर प्रेरणादायक कार्य किया हैसचिन ने 18 मई 2025 को माउंट एवेरेस्ट पर सफल चढ़ाई कर कम उम्र में एक अद्वितीय मिसाल पेश की है।
इस अवसर पर शुभकामना संदेश देते हुए पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने कहा,
“उत्तरकाशी की धरती ने हमेशा से ही साहसिक अभियानों में विशेष पहचान बनाई है, और इन दो जांबाज़ युवाओं ने इस पहचान को एक नया मुकाम दिया है। हम समस्त उत्तरकाशीवासियों को आपकी इस उपलब्धि पर गर्व है। आपने जिस हिम्मत, धैर्य और समर्पण से यह सफलता अर्जित की है, वह पूरे जनपद के लिए प्रेरणा का स्रोत है।
पूर्व विधायक ने दोनों युवाओं को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

ये भी पढ़ें:  उत्तरकाशी पुलिस ने 10 दिन में चार तस्कर गिरफ्तार 5.5 लाख रु0 कीमत की 2.5 किग्रा से अधिक चरस बरामद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *