मौसम की मार नगदी फसलों का हुआ नुकसान काश्तकार मुआवजे की करने लगे हैं मांग

उत्तरकाशी
रिपोर्ट महावीर सिंह राणा
खबर सीमांत जिला उत्तरकाशी के भटवाडी ब्लॉक से है जहां पर 9 और 10 को मौसम विभाग की भविष्यवाणी हुई सही साबित
मौसम के बदलते ऊपरी क्षेत्रों में जबरदस्त औले गिरे है जिसके कारण किसानो की नगदी फसल को काफी नुकसान हुआ है जी हां हम बात कर रहे हैं भटवाडी ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत गौरशाली जखोल पाला रैथल बारसू द्वारी पही कामर इन गांव में। ओलावृष्टि होने के कारण नगदी फसलों को काफी नुकसान हुआ है जिसमें आलू मटर गेहूं प्याज लहसुन धनिया जो लगभग लगभग पकाने के कगार पर आ गया था मगर ओलावृष्टि होने के कारण इनका काफी नुकसान हुआ है अब यहां के स्थानीय किसानों का कहना है कि सरकार को हम गरीब किसानों को देखना चाहिए और जहां-जहां नुकसान हुआ है उनको मुआवजा मिलना जरूरी है जिससे कि लोगों को थोड़ा सहारा मिल जाए

ये भी पढ़ें:  श्री ईष्ट जाख देवता मंदिर पुनर्निर्माण कार्य प्रगति पर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *