विश्व जल दिवस पर मुख्य विकास अधिकारी एस० एल० सेमवाल ने रूद्राक्ष का वृक्ष रोपित कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश।

उत्तरकाशी
आज विश्व जल दिवस पर विकास भवन परिसर राम वाटिका में मुख्य विकास अधिकारी एस० एल० सेमवाल ने रूद्राक्ष का वृक्ष रोपित कर पर्यावरण संरक्षण को लेकर अपने आस-पास अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने का संन्देश दिया
उन्होंने कहा कि जल संरक्षण व संवर्धन के लिये समय-समय वृक्षारोपण करना बेहद जरूरी है l ताकि प्राकृतिक जल स्रोत जीवित रह सके l हम सभी यह सुनिश्चित करें कि प्राकृतिक जल स्रोतों के संरक्षण को लेकर जागरूकता के साथ सामूहिक जन सहभागिता जरूरी है l
आइये पर्यावरण को स्वच्छ बनाकर व जल संवर्द्धन के संरक्षण को लेकर वृक्षारोपण कर अपनी नैतिक जिम्मेदारी का निर्वाहन करें
तत्पश्चात उन्होंने राम वाटिका का निरीक्षण कर वाटिका में साफ-सफाई तथा रोपित पौधों के संरक्षण को लेकर सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को पौधों की रेख- देख को लेकर समय-समय पर वाटिका का निरीक्षण करने को कहा

ये भी पढ़ें:  नागरिकों की सुरक्षा जिला प्रशासन की प्राथमिकता : जिलाधिकारी


इस मौके पर परियोजना निदेशक अजय सिंह, स्वजल विशेषज्ञ प्रताप मटूड़ा, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी केपी मेहता, धीरेन्द्र असवाल, प्रदीप रावत आदि उपस्थित रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *