उत्तरकाशी
उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा प्रदेशभर मे चलायी जा रही गौरा शक्ति योजना के अंतर्गत बालिकाओ/महिलाओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण देने एवं आपराधों के प्रति जागरुक करने के क्रम पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशन मे आज दिनांक 22.03.225 को *उत्तरकाशी पुलिस टीम द्वारा राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज पुरोला* में जनजागरुकता/आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिवर आयोजित कर प्रशिक्षित म0 कानि0 किरन लेखवार द्वारा म0कानि0 बबीता रावत एवं म0होमगार्ड संजना के सहयोग से स्कूली छात्राओं को विभिन्न प्रकार के आत्मरक्षा के गुर सिखाये गये।

कार्यक्रम में छात्राओं को महिला सम्बन्धी अपराधों अधिकारों की विस्तृत रुप से जानकारी दी गयी, सभी को बताया गया कि हर महिला को अपनी आत्मरक्षा के प्रति सजग रहना बेहद जरुरी है ताकि वह किसी भी मुश्किल परिस्थिति का सामाना कर सके। आपातकालीन नम्बर 112 के बारे में बताते हुये किसी भी आपात स्थिति में उक्त नम्बर पर कॉल करने की हिदायत दी गयी।

