गंगोत्री विधानसभा विधायक ने हर्षिल में अंग्रेजी शराब की दुकान की तत्काल निविदा निरस्त करने के डीएम को दिए निर्देश

 

उत्तरकाशी

उत्तरकाशी आज उपला टक्नौर क्षेत्र के आठ गांव, सुक्की झाला जसपुर पुराली धराली मुखवा हर्षिल तथा बगोरी गांव से आए महिलाओं ने संभाला मोर्चा गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान से मुलाकात कर हर्षिल क्षेत्र में लगे शराब के ठेके को निरस्त कराने का आग्रह किया।
जिसपर गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने जिलाधिकारी उत्तरकाशी से वार्ता कर तत्काल निविदा निरस्त करने के निर्देश दिए। वहीं क्षेत्रीय विधायक ने सभी ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए क्षेत्र में शराब का ठेका ना खोलने की बात कही।


वहीं विधायक सुरेश चौहान ने कहा कि मां गंगा का मायके में इस तरह से शराब का ठेका खोलने जेसी सोच अति निंदनीय है यह देवो की भूमि है जहां हजारों तीर्थाटन एवं पर्यटन अपनी आस्था से जुड़कर इस पवित्र भूमि के दर्शन करने आते हैं।

ये भी पढ़ें:  छठवां राज्य वित्त आयोग ने ग्राम पंचायतों और नगर निकायों के 5 वर्षीय विकास पर किया मंथन।

उन्होंने कहा है कि मैं आप सबको भरोसा देता हूं कि यहां पर इस तरह की कोई भी गतिविधियां हम कभी स्वीकार नहीं करेंगे ये पूण्य धरती है हमें इसके लिए एक होकर आगे निरंतर साथ मिलकर काम करेंगे। हमारा सौभाग्य है कि हमारे हर्षिल क्षेत्र में देश के यशस्वी माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी यहां आये थे उनके इस क्षेत्र में आने से तीर्थाटन और पर्यटन को अधिक बढ़ावा मिलेगा जिससे यहां के लोगों के साथ साथ हम सभी जनपदवासियों को इससे बड़ा लाभ होगा।प

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *