उत्तरकाशी
महावीर सिंह राणा
राम चन्द्र उनियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, उत्तरकाशी में चल रहे 12 दिवसीय *(उद्यमिता विकास कार्यक्रम (EDP)* के आठवें दिन छात्रों को “बिजनेस कैनवास मॉडलिंग” तैयार करने का प्रशिक्षण दिया गया। इस सत्र का संचालन **प्रो0 मधु थपलियाल, डॉ0 दीपिका एवं डॉ0 अंजना रावत** द्वारा किया गया, जिसमें छात्रों को अपने बिजनेस आइडिया को विकसित करने और उसे व्यावसायिक रूप में बदलने की प्रक्रिया समझाई गई।
सत्र के दौरान देवभूमि उद्यमिता योजना के अंतर्गत सीड फंडिंग के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही, छात्रों को आइडिया पिचिंग के लिए प्रभावी प्रेजेंटेशन (PPT) बनाने की तकनीक भी सिखाई गई, जिससे वे अपने बिजनेस आइडिया को निवेशकों और वित्तीय संस्थानों के समक्ष प्रस्तुत कर सकें।
इस प्रशिक्षण से छात्रों को न केवल व्यावसायिक सोच विकसित करने का अवसर मिला, बल्कि वे सरकारी योजनाओं का लाभ उठाकर अपने स्टार्टअप को सशक्त बनाने के लिए प्रेरित हुए। कार्यक्रम के नोडल प्रो0 मधु थपलियाल ने बताया कि ऐसे सत्र छात्रों को आत्मनिर्भर बनाने और उत्तराखण्ड में उद्यमिता के विकास को प्रोत्साहित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे
उद्यमिता विकास कार्यक्रम के आठवें दिन बिजनेस मॉडलिंग एवं आइडिया पिचिंग पर विशेष सत्र आयोजित

