नवनियुक्त भाजपा के जिला अध्यक्ष नागेंद्र सिंह चौहान का ढोल नगाड़ों के साथ हुआ जोरदार स्वागत

उत्तरकाशी
रिपोर्ट महावीर सिंह राणा
भाजपा के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष  नागेंद्र सिंह चौहान का उत्तरकाशी में भव्य स्वागत किया चिन्यालीसौड़, देवीधार, डुंडा, मातली और जिला मुख्यालय में कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया।

उसके बाद काशी विश्वनाथ मंदिर से होते हुए हनुमान चौक तक रैली निकली। उत्तरकाशी की पूरी सड़कों पर भगवा रंग छा रखा था पार्टी के कार्यकर्ताओं में काफी जोश दिख रहा था चप्पा चप्पा भाजपा और नागेंद्र सिंह चौहान जिंदाबाद के नारे लगे इस दौरान हनुमान चौक पर एक भव्य जनसभा आयोजित की गई जिसमें गंगोत्री विधानसभा के विधायक सुरेश चौहान ने उन्हें फूलों की माला पहना कर व पुष्प गुच्छा देकर उन्हें शुभकामनाएं दी साथ में पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने भी उन्हें फूलों की माला पहनाकर व पुष्प गुच्छा देकर उन्हें शुभकामनाएं दी लगातार सभी कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल माला पहनकर उनका स्वागत और अभिनंदन किया।

ये भी पढ़ें:  उत्तरकाशी जिला स्थापना दिवस की तैयारियां जोरों पर

नागेंद्र सिंह चौहान लोगों के दिल में हमेशा रहते हैं लोगों के हर सुख दुख में लगातार काम करते रहते हैं। चौहान एक कर्मठ जुझारू सरल ब्याहार के लिए जाने जाते हैं और वे संघ से जुड़े हैं उन्होंने सभी के दिल को भा रखा है जिसके कारण पार्टी के हाई कमान ने उन्हें उत्तरकाशी के महामंत्री पद से प्रमोशन दे कर जिला अध्यक्ष बनाया


वही कार्यक्रम में निवर्तमान जिलाध्यक्ष सतेंद्र राणा, पूर्व अध्यक्ष रमेश सेमवाल, बुद्धि सिंह पंवार, मुरारीलाल भट्ट, बी.के. लाल, रामसुंदर नौटियाल, महेश पंवार, श्रीमती शांति गोपाल रावत, श्रीमती स्वराज विद्वान, जयवीर चौहान, कृपाराम सेमवाल, किशोर भट्ट, कुशाल नेगी, नगर अध्यक्ष राजीव नयन बहुगुणा, हरीश डंगवाल सहित सैकड़ो भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:  मीजिल्स-रुबेला उन्मूलन और मातृ-शिशु स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *