उत्तरकाशी
चारधाम यात्रा 2025 प्रारम्भ होने मे कम समय शेष रह गया है, ऐसे समय ज्यादातर साइबर ठग भी एक्टिव हो जाते है जो हेली सेवा, बस, होटल, धर्मशाला आदि की बुकिंग के एवज में आपके साथ ठगी कर सकते है। यदि आप आगामी चारधाम यात्रा पर आने का प्लान बना रहे हैं तो हेली सेवा, बस, होटल, धर्मशाला आदि की बुकिंग करते समय सावधानी बरतें, बुकिंग करते समय आधिकारिक वेबसाईट्स तथा विश्वसनीय स्रोत का ही प्रयोग करें। साईबर ठगों व फर्जी वेबसाईट्स से सावधान रहें।
जनहित में जारी
चार धाम यात्रा 2025 शुरू होने में कुछ चंद दिन बचे हैं। साईबर ठगों व फर्जी वेबसाईट्स से सावधान रहें।
