संभावित प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर सभी आवश्यक तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण कर मुख्य विकास अधिकारी एस० एस० सेमवाल ने जायजा लिया

उत्तरकाशी

बुद्धवार को सीमावर्ती क्षेत्र हर्षिल, बगोरी व मां गंगा के शीतकालीन प्रवास मुखबा में इसी माह संभावित मा० प्रधानमंत्री जी के दौरे को लेकर सभी आवश्यक तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण कर मुख्य विकास अधिकारी एस० एस० सेमवाल ने जायजा लिया l

बता दें कि सौन्दर्यीकरण, पेयजल, शौचालय, रंग- रोगन, सड़क मार्ग तथा सम्पर्क मार्गों में इन्टर लोकिंग ट्रयल आदि महत्वपूर्ण कार्य युद्ध स्तर पर क्रियान्वित किये जा रहे है l

निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने उपस्थित सम्बंधित अधिकारियों को सौंपे गये दायित्वों का कम समय में बेहतर रूप से निष्पादन को लेकर जरूरी निर्देश दिए l

मा० प्रधानमंत्री दौरे को लेकर सीमांत क्षेत्रवासी काफी उत्साहित है l उनके संभावित दौरे की तैयारियां का कार्य लगभग अन्तिम चरण में है l लोनिवि, उद्यान, पर्यटन, आजीविका, कृषि, स्वजल, ग्राम्य विकास, उद्योग आदि विभागों के अधिकारी इस कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने में निरन्तर योजनाबद्घ रूप से तैयार करने में जुटे है l
इस मौके पर जिला पर्यटन अधिकारी कमल किशोर जोशी, उद्योग महाप्रबंधक शैली डबराल, परियोजना प्रबंधक रीप कपिल उपाध्याय, स्वजल विशेषज्ञ पीएस मटूड़ा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे l

ये भी पढ़ें:  त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में कुल 47 लाख 75 हजार 612 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। चुनाव के लिए 7499 ग्राम पंचायतों में 8276 मतदान केंद्र और 10529 पोलिंग बूथ बनाए गए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *