सिलक्यारा टनल में हटाये गए 65 श्रमिकों ने कार्य रुकवाकर धरना किया शुरू।।

उत्तरकाशी
रिपोर्ट -महावीर सिंह राणा
खबर उत्तरकाशी के बहुचर्चित सिलक्यारा टनल से है जंहा हाल ही में सिलक्यारा टनल से हटाए स्थानीय श्रमिकों ने टनल साइड पर कार्य रुकवा कर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है।

स्थानीय श्रमिकों के समर्थन में ग्राम प्रधान और ब्लॉक प्रमुख भी पहुँचे। इस दौरान निकाले गए श्रमिकों ने प्रशासन की उपस्थिति में नवयुगा कंपनी के जीएम से वार्ता की। जिसके बाद सभी मजदूरों ने जमकर हंगामा काटा और कार्य को बन्द करवा दिया।

नवयुक्त ब्लॉक प्रमुख राजदीप परमार ने कहा कि यंहा कार्य कर रहे स्थानीय श्रमिकों को बिना नोटिस दिए ही निकाल दिया गया जो गलत है। जब तक इन्हें वापस नौकरी पर नही लिया जाता है तब तक धरना प्रदर्शन किया जाएगा। पूरा क्षेत्र निकाले गए ग्रामीण श्रमिकों के साथ है।

ये भी पढ़ें:  परंपरा और उत्साह के साथ 1 नवंबर 2025 मनाया जाएगा ईगास लोक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *